Ramban Major Accident : टैक्सी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू ने संवेदना की व्यक्त

Jammu-Srinagar National Highway Major Accident : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन मौके पर पहुंचे, बचाव अभियान जारी।
Jammu-Srinagar National Highway Major Accident
Jammu-Srinagar National Highway Major Accident Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा।

  • राष्ट्रपति समेत केंद्रीय मंत्री ने की संवेदनाएं व्यक्त।

Jammu-Srinagar National Highway Major Accident : जम्मू- कश्मीर। रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन मौके पर पहुंचे, बचाव अभियान जारी है। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी संवेदना जाहिर की है। सोशल मीडिया X पर राष्ट्रपति भवन की ओर से संवेदना संदेश जारी किया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी दुःख जताते हुए कहा, पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं लगातार संपर्क में हूं।

अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में गिरी

जानकारी के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही एक एसयूवी कार रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में दस लोगों की मौत हुई है जिसमें बिहार के निवासी भी शामिल हैं। अभी तक पश्चिमी चंपारण के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। जिनकी पहचान विपिन मुखिया भैरगंग के रूप में की गयी है। वहीं खाई 300 फुट गहरी बातोया जा रही, फिलहाल घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।

इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संवेदना जाहिर करते हुए सोशल मीडिया X पर संदेश जारी किया कि,जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक X अकाउंट से पोस्ट साझा की। जिसमें कहा कि,शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उस दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में जानने के बाद डीसी रामबन, बसीर-उल-हक से बात की, जिसमें बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई, जिससे 10 लोगों की जान चली गई। पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं लगातार संपर्क में हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com