हाइलाइट्स:
फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पोस्ट से ली जिम्मेदारी।
मांगे ना मानने पर जानलेवा हमला करने की धमकी दी।
जम्मू कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग की घटनाएं।
जम्मू, जम्मू-कश्मीर। जम्मू और कश्मीर (J&K) में शनिवार रात गोलीबारी की एक घटना हुई। जम्मू के मीरान साहिब इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने एक मिठाई की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर घटना की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट किया गया। अब्बू जट नाम के यूजर के अकाउंट से किये गए पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए, जानलेवा हमले की धमकी दी गई है।
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है- “आद जो कुछ भी हुआ, हम उसकी जिम्मेदारी लेते हैं। मीरा साहिब खजुरिया में मिठाई की दुकान के बाहर गोलियां चलाई। अगर हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह और भी बदतर हो सकता है। हम यहां पर हैं मगर हमारे भाई अभी भी वहां हैं। इसलिए गलती मत कीजिए और मान लीजिए हमने नया मोड़ ले लिया है और शांति के प्रयास में है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अगली गोली हवा में नहीं चलेगी।”
हालांकि पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने गोलीबारी की कोई वजह नहीं बताई। साथ ही पोस्ट में जो मांगे पूरी करने का जिक्र किया गया है, उसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई। घटना के बाद पुलिस की टीम मिठाई की दुकान पर पहुंची। यहां गोलीबारी के निशान और गोली के कारण टूटे हुए कांच देखे जा सकते थे। मामला दायर कर, पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
जम्मू कश्मीर में तेज हो रही हलचल
बीते दिनों जम्मू कश्मीर (J&K) में टारगेट किलिंग की घटनाएं देखने को मिली है। अनंतनाग और राजौरी से ऐसी घटना सामने आई है। वहीं सेना और पुलिस मिलकर एंटी टेरर ऑपरेशन्स को भी अंजाम दे रहे हैं। दो दिन पहले ही सोपोर में 2 आतंकियों को मारा गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।