कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया, कई हथियार और गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को आज रविवार को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है।
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिरायाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को आज रविवार को बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर कुपवाड़ा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इस इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों से एक आतंकी को मार गिराया।

कई हथियार और गोला-बारूद बरामद:

भारतीय सेना इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, कुपवाड़ा में आधी रात के बाद एक संयुक्त अभियान चलाया गया था। संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक आतंकी का सफाया किया। इस दौरान आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद जैसे सामान बरामद हुए हैं। आतंकी को ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर किया गया। आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटनास्थल के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है।

बता दें कि, एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ तीन अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के पाकिस्तानी कमांडर समेत चार आतंकवादी मारे गए और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले पर बताया कि, मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गंदेरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के चेवाकलां इलाके में रात भर चली, इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी और एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया। मारे गए आतंकियों से हथियार व असलहा मिला है। आतंकियों की फायरिंग में पुलवामा में एक नागरिक भी घायल हुआ है।

इस मामले पर बात करते हुए आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा के चेवाकलां गांव में रातभर चली मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी 'कमाल भाई उर्फ जट' को मार गिराने में सफलता मिली। वह 2018 से पुलवामा व शोपियां इलाके में सक्रिय था। वह कई आतंकी वारदातों समेत नागरिकों के खिलाफ अत्याचार से जुड़े मामलों में शामिल था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com