धारा 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर उमर अब्दुल्ला का बयान, जानें क्या कहा...
हाइलाइट्स :
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का बयान
उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे हमारे दृष्टिकोण से देखेगा : उमर अब्दुल्ला
दिल्ली, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज बुधवार (2 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। तो वहीं, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद इस मामले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का बयान आया है।
इस दाैरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर कहा- हमने CJI और उनके सहयोगी जज को यह समझाने की कोशिश की कि 5 अगस्त 2019 को क्या हुआ और हम सुप्रीम कोर्ट से क्या उम्मीद कर रहे हैं। CJI और उनके सहयोगी एसोसिएट जज ने भी कई सवाल उठाए...यह सब संविधान के बारे में है। देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के बारे में...5 अगस्त 2019 को जो कुछ भी हुआ, वह देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के खिलाफ था। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे हमारे दृष्टिकोण से देखेगा... हम संविधान के बारे में बात कर रहे हैं, इसकी राजनीति के बारे में नहीं... यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ा मुद्दा है।
सीजेआई का कहना :
दरअसल, आज सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने सुनवाई की। इस दौरान सीजेआई की ओर यह कहा गया है कि, संविधान सभा द्वारा पारित प्रस्ताव में शुरू में विचार किया गया था कि अवशिष्ट शक्ति राज्य के पास होगी। जब संविधान को अपनाया गया तब शक्ति केंद्र के पास आ गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।