NIA Raid in Jammu Kashmir
NIA Raid in Jammu KashmirRaj Express

NIA Raid in Jammu Kashmir : टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में एनआईए की 8 जगह छापेमारी जारी

NIA Raid in Jammu Kashmir : जानकारी के अनुसार NIA के अधिकारियों द्वारा कश्मीर में 7 जगह और जम्मू में 1 जगह जांच की जा रही है।
Published on

हाइलाइट्स

  • जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की 8 जगह छापेमारी।

  • NIA अधिकारी ये छापेमारी शोपियां और बारामूला समेत कई इलाकों में कर रहे।

NIA Raid in Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में आठ स्थानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ कश्मीर में सात और जम्मू में एक स्थान पर छापेमारी अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, एजेंसी के अधिकारी ये छापेमारी शोपियां और बारामूला समेत कई इलाकों में कर रहे हैं। जिन स्थानों की तलाशी ली गई उनमें मामले से जुड़े संदिग्ध के निवासी और अन्य ठिकाने शामिल है। केंद्रीय एजेंसी द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद यह छापेमारी की जा रही है।

एनआईए जम्मू शाखा की एक टीम द्वारा 27 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के 22 वर्षीय जाकिर हुसैन को पकड़ने के बाद एजेंसी ने 29 नवंबर को इनपुट साझा किया था। वह कठुआ पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद 30 जुलाई को एनआईए द्वारा दर्ज मामले में गिरफ्तार किए जाने वाले आठ आरोपी थे।

पहले गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से एक की न्यायिक हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जबकि दो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुर्गे फरार हैं। कश्मीर घाटी और पूरे भारत में आतंक और हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों की बड़ी साजिश को उजागर करने के लिए एनआईए इस मामले में जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com