बडगाम में लक्षित हमले में एक गैर-स्थानीय नागरिक की मौत, एक घायल
बडगाम में लक्षित हमले में एक गैर-स्थानीय नागरिक की मौत, एक घायलसांकेतिक चित्र

जम्मू-कश्मीर : बडगाम में लक्षित हमले में एक गैर-स्थानीय नागरिक की मौत, एक घायल

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार शाम दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए लक्षित हमले में एक की मौत हो गई है और एक घायल हो गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
Published on

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार शाम दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए लक्षित हमले में एक की मौत हो गई है, और एक घायल हो गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि बडगाम जिले के चदूरा तहसील में ईंट-भट्टे पर काम कर रहे दो मजदूरों पर चरमपंथियों ने गोलियां चला दी।

अधिकारियों ने कहा, उन्हें इलाज के लिए श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "बडगाम जिले के चदूरा तहसील में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई।"

यह दिन में इस तरह की लगातार हुई दूसरी घटना है। इससे पहले, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक और लक्षित हमले में राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

इस बीच, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने घटना के लिए खराब कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट किया, "मेहेम! बडगाम में दो और नागरिकों को गोली मार दी गई। कानून और व्यवस्था पूरी तरह से कमजोर है। क्या सरकार अब भी घाटी में स्थित सामान्य रहने का बखान करती रहेगी? शांति बहाल हो गई है क्या?"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com