जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जैश का एक आतंकी ढेर
हाइलाइट्स:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को मिली सफलता
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी हुआ ढेर
शोपियां, भारत। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। खबर आई है कि, जम्मू कश्मीर के शोपियां में आज शुक्रवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया है।
ADGP कश्मीर ने इस बारे बताया कि, "जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन का एक सदस्य मार गिराया है, उसकी पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था। तलाशी अभी जारी।"
जोन पुलिस के मुताबिक:
जम्मू कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, ''शोपियां के कापरेन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना काम पर है। आगे के विवरण का पालन किया जाएगा।"
कुछ वक्त बाद एडीजीपी कश्मीर ने एनकाउंटर पर अपडेट दिया, "जेईएम आतंकी संगठन का एक सदस्य मारा गया है। जिसकी पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था। तलाश अभी भी जारी है।"
अधिकारी की मानें, तो सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह कश्मीर के शोपियां में कैपरिन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि, तलाशी अभियान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गई। फिलहालल, इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारा गया है है।
बताते चलें कि, इससे पहले 1 नवंबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई थी। बता दें, इन दोनों जगहों पर हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की पुलिस भी इस अभियान में शामिल थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।