Jammu - Kashmir : J&K के अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, फायरिंग में हुआ एक आतंकी ढेर
हाइलाइट्स :
इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर रहा आतंकी ढेर।
सेना ने कैमरे की मदद से देखी घुसपैठ की कोशिश।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने 'X' पर ट्वीट करके दी जानकारी।
जम्मू - कश्मीर। जम्मू - कश्मीर के अखनूर में भारतीय सेना ने आंतकियों की घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इसी दौरान एक आतंकी मारा भी गया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने 'X' पर ट्वीट करके की है। बचे हुए तीन आतंकी अपने साथी को घसीटते हुए बॉर्डर के उस पार ले गए।
बता दें कि, भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने 'X' पर ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि खौर, अखनूर के इंटरनेशनल बॉर्डर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई है। 22 - 23 दिसंबर की रात को कैमरे के माध्यम से चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई। आतंकवादियों को एक शव को इंटरनेशनल बॉर्डर के पार घसीटते हुए देखा गया।
यह भी खबर पढ़ें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।