IED Destroyed : श्रीनगर में आतंकियों के मनसूबे नाकाम, सेना और पुलिस ने मिलकर IED किया नष्ट
हाइलाइट्स :
चिनार क्रॉप और पुलिस ने मिलकर किया आईईडी धवस्त।
सेना और नागरिकों को नुक्सान पहुँचाने के लिए किया गया था IED प्लांट।
भारतीय सेना कश्मीर को आतंक - मुक्त रखने के लिए प्रतिबद्ध।
जम्मू - कश्मीर। श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर बुधवार को लंबा ट्रैफिक जाम रहा। इस ट्रैफिक जाम का कारण राजमार्ग पर एक अनजान वस्तु का पाया जाना था। सेना और पुलिस के जवानों ने मिलकर इस मामले में जांच शुरू की तो पता चला की ये अनजान वस्तु कुछ और नहीं बल्कि आईईडी बम था। इसे सेना और आम नागरिकों को नुकसान पहुँचाने के लिए आतंकियों द्वारा प्लांट किया गया था।
राहत की बात यह है कि, पुलिस और सेना ने मिलकर इस आईईडी बम को नष्ट कर दिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह आईईडी बम श्रीनगर -बारामूला राजमार्ग पर लावेपोरा में प्लांट किया गया था। इसकी खोज बीन तक राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित थी। आईईडी ब्लास्ट नष्ट करने के बाद पुलिस और सेना जांच कर रही है कि, आखिर ये आईईडी बम किसने प्लांट किया था।
भारतीय सेना की चिनार क्रॉप ने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि, श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर लावेपोरा में IED बरामद किया गया। चिनारवारियर्स और जम्मू - कश्मीर पुलिस ने मिलकर श्रीनगर - बारामूला राजमार्ग पर लवायपोरा में आईईडी बरामद कर उसे यथास्थान नष्ट कर एक बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया। भारतीय सेना कश्मीर को आतंक - मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।