डोडा के भद्रवाह इलाके के घरों में आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
हाइलाइट्स :
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में आग
जिले के भद्रवाह इलाके में लगी आग से कई घर तबाह
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
जम्मू-कश्मीर, भारत। देश-प्रदेश से आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में आग लगी है। आग की लपटों से कई घर तबाह हो गए हैं।
भद्रवाह इलाके के कई घरों में आग लगने की खबर
मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आज सुबह भद्रवाह इलाके के कई घरों में आग लगने की खबर सामने आई है। ऐसे में घटना की सूचना तुरंत ही दमकल की टीम को दी गई।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां:
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें, आग की चपेट में कई घर आ गए है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इससे पहले भी डोडा से सामने आ चुकी आग लगने की खबर :
जानकारी के लिए बता दें, पहले भी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से आग लगने की खबर सामने आ चुकी है डोडा जिले में रहस्यमयी तरीके से 18 दुकानों में आग लग गयी थी अधिकारियों ने बताया था गंदोह क्षेत्र में एक दुकान में आग लगी थी और उसके बाद दूसरी दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन 18 दुकानें तबाह हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।