श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर। आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, श्रीनगर शहर से के बाहरी इलाके में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों द्वारा तीन आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ संगठन से जुड़े थे।
पुलिस अधिकारी ने कही यह बात:
पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, "शहर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।
कश्मीर के आईजीपी ने कही यह बात:
कश्मीर के आईजीपी जय कुमार ने बताया कि, "कल रात पुलिस को ख़बर मिली थी कि, श्रीनगर के नौगाम में 3-4 आतंकवादी छिपे हुए हैं। पुलिस, आर्मी और CRPF ने मिलकर एक ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन संपन्न हुआ, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए। AK-47 और 2 पिस्तौल बरामद हुए हैं।"
कश्मीर पुलिस ने इस मामले बात करते हुए बताया कि, "मारे गए आतंकवादी खानमोह के सरपंच समीर भट की हालिया हत्या में शामिल थे। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। तलाशी अभियान जारी है।"
आईजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी:
वहीं आईजीपी ने अपने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले के बारे में जानदारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, "खोनमोह के सरपंच समीर भट की हाल में हुई हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के आतंकवादियों को नौगाम मुठभेड़ में बल ने घेर लिया है।"
बता दें कि, इससे पहले बीते दिन मंगलवार सुबह अवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मर गिराया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।