कुलगाम में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मारे गए
हाइलाइट्स :
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ का दूसरा दिन
मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मारे गए
इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी
जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ हो रही है। इस दौरान सेना की तरफ से लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मार गिराए है।
सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान का आज दूसरा दिन :
दरअसल, कुलगाम के समनू इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान का आज दूसरा दिन है। कल गुरुवार (16 नवंबर) को मुठभेड़ की शुरु हुई थी। इस दौरान सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट, पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर आतंकियों की तलाश कर ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का संकेत मिलने पर सुरक्षा बलों ने नेहामा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले के समनू गांव में गुरुवार दोपहर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने एक विशेष जानकारी पर कुलगाम के समनू गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया तो आतंकियों ने खुद को घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। कल गोलीबरी रूके जाने के बाद आज शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह फिर गोलीबारी शुरू हुई।
तो वहीं, कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके के सामनू पॉकेट में गुरुवार दोपहर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।