जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना ने 2 आतंकियों को घेरा
हाइलाइट्स-
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले से बड़ी खबर आई सामने।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी।
मुठभेड़ सेना ने 2 आतंकियों को घेरा।
शोपियां, जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में सेना और सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार की सुबह शोपियां जिले के चोटीगांव में तड़के से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है।
बता दें कि, जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना का सर्च ऑपरेशन उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, दक्षिण कश्मीर जिले के चोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह वहां इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि, तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से जनहानि की कोई सूचना नहीं है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर साझा ऑपरेशन चला रही है।
उन्होंने बताया कि, पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।