कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, आतंकियों के छिपे होने की सूचना
हाइलाइट्स-
जम्मू-कश्मीर से बड़ी जानकारी आई सामने
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मी की कार्रवाई जारी
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
आतंकियों के छिपे होने की सूचना
कुलगाम, भारत। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मी द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस मुठभेड़ में कितने आतंकवादी मारे गये हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब देने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा परंतु उन्होंने हथियार डालने से मना करते हुए सुरक्षाबलाें पर फायरिंग जारी रखी। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है।
पुलिस के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया:
पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि, "कुलगाम के रेडवानी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं। और विवरण का इंतजार है।" एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, मुठभेड़ जारी है और अभी तक दोनों पक्षों से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसओजी के जवानों ने सेना व सीआरपीएफ के जवानों के साथ एक सूचना के आधार पर रेडवानी इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया। वहां छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते हुए देखा, तो उन्हाेंने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलवामा में ग्रेनेड हमले में एक मजदूर की मौत और दो घायल:
बताते चलें कि, इससे पहले बीते दिन गुरुवार को पुलवामा में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई। दो मजदूर घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान बिहार के मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है। वहीं, इस दौरान घायल हुए लोगों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।