बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़Social Media

जम्मू कश्मीर के शोपियां और बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ अभियान का दौर लगातार जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
Published on

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान का दौर लगातार जारी रहता है, आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि, जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। ये मुठभेड़ बारामूला के पाटन इलाके के विद्दीपोरा में चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। हालांकि, अभी इस मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

चित्रगाम इलाके में भी मुठभेड़ की खबर:

वहीं, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के चित्रगाम इलाके से भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। यहां रिहायशी इलाके में छिपे आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हो गए। हालांकि सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। जम्मू कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मुठभेड़ की जानकारी दी है। हालांकि, अभी दोनों ही मुठभेड़ की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि, सुरक्षा बलों को कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

कुलगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों को किया ढेर:

बताते चलें कि, इससे पहले कुलगाम जिले में बीते मंगलवार को सुरक्षाबलों ने आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो सदस्यों को मार गिराया था। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया था कि, जिले के बटपुरा गांव में मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान भी घायल हो गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि, सुरक्षाबलों को कुलगाम के बटपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद गांव की घेराबंदी की गयी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com