कश्मीर के प्रख्यात शिया नेता अब्बास अंसारी का निधन
श्रीनगर। कश्मीर के प्रख्यात शिया नेता एवं ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष मोलाना अब्बास अंसारी (86) का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। श्री अंसारी के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि श्री अंसारी का निधन श्रीनगर में उनके आवास पर हो गया है। उदारवादी अलगाववादी नेता और कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर श्री अंसारी इत्तेहादुल मुस्लिमीन के संस्थापक भी थे , जो शिया और सुन्नी मुस्लिम समुदाय में एकता की वकालत करने वाली संस्थान है।
श्री अंसारी ने 2004 में ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया,जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पहली बैठक की थी। वह अलगाववादी नेताओं के उस समूह का भी हिस्सा थे जो श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा से पाकिस्तान गया था। उन्हीं के कार्यकाल के दौरान हुर्रियत दो भागों में बंट गया और सैयद अली गिलानी ने अपना अलग गुट बना लिया। श्री अंसारी जनमत संग्रह के दौर से आखिरी जीवित राजनेता थे। उन्होंने मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट (एमयूएफ) के संयोजक के रूप में भी काम किया। इस राजनीतिक दलों के गठबंधन ने वर्ष 1987 के विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को चुनौती दी थी। अनुमान है कि कि वर्ष 1987 के चुनावों में कथित धांधली ने कश्मीर में सशस्त्र हिंसा को जन्म दिया था। विभिन्न राजनेताओं ने श्री अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।