अफगानिस्तान की स्थिति के लिए बाइडेन की विदेश नीति का असर,अभी लौटने का समय नही था: उमर

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अफगानिस्तान की स्थिति के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की विदेश नीति जिम्मेदार है।
अफगानिस्तान की स्थिति के लिए बाइडेन की विदेश नीति का असर,अभी लौटने का समय नही था: उमर
अफगानिस्तान की स्थिति के लिए बाइडेन की विदेश नीति का असर,अभी लौटने का समय नही था: उमरSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अफगानिस्तान की स्थिति के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की विदेश नीति जिम्मेदार है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों का इस तरह जाने का उचित समय नहीं था। श्री अब्दुल्ला ने कहा कि बाइडेन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अन्य किसी पर आरोप नहीं लगा सकते। वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति होने के नाते आपने अंतिम तिथि निर्धारित की और जिससे इस तरह के हालात बने।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''मैं अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से जाने से नाराज नहीं हूँ लेकिन इस समय इस तरह से जाने वहां से जाने का कोई तरीका नहीं है। श्री बाइडेन यह आप भी जानते हैं। आप श्री ट्रम्प या फिर अन्य किसी पर दोष नहीं मढ़ सकते हैं। आप अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और अंतिम तिथि आपने निर्धारित की है जिससे ऐसी स्थिति बनी है। यह आपकी विदेश नीति है, इसमें कोई गलती न करें।"

श्री अब्दुल्ला काबुल में हवाई अड्डे के एक वीडियो का जिक्र कर रहे थे जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस वीडियो में लोगों को हवाई अड्डे पर दौड़ते हुए और विमान से चिपके हुए देखा गया है जो हवाई अड्डे से उडान भरने जा रहा था। बाद में इस वीडियो में विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद दो लोगों को उससे नीचे गिरते हुए देखा गया। तालिबान के सत्ता में आते ही हजारों अफगान नागरिक काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश छोड़ने के लिए उमड़े हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com