जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके में मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकी
जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके में आज सुबह-सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है कि, यहां दोनों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया है।
मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे गए :
सिधरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह करीब 7.30 बजे हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिली है। हालांकि, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस ट्रक में आतंकी सवार होकर आए थे उसमें मुठभेड़ के दौरान आग लग गई।
तो वहीं, एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''सिधरा इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जैसे ही बल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। माना जा रहा है कि, दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं।''
आतंकवादियें की पहचान हो गई है और वे आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे। एक आतंकवादी की पहचान लतीफ लोन के तौर पर हुई थी। जो कश्मीरी पंडित पुरान कृष्ण भट्ट की हत्या में कथित तौर पर शामिल था। वहीं, दूसरे आतंकवादी की पहचान उमेर नज़ीर के तौर पर हुई है, जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में कथित तौर पर शामिल था।
डीजीपी विजय कुमार
ट्रक में भरा था भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक :
पुलिस ने बताया कि, ''सूत्रों से सिधरा क्षेत्र से आतंकियों के जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम बनाकर सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर दी। आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई। ट्रक में भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक भरा था। आतंकी ट्रक से नगरोटा जा रहे थे, जब सुरक्षा बलों ने उन्हें सिधरा पुल के पास रोका। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में ग्रेनेड हमला भी हुआ था। मुठभेड़ के कारण सिधरा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।