जम्मू कश्मीर के शोपियां एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेरSocial Media

जम्मू कश्मीर के शोपियां एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षाकर्मी एवं आतंकियाें के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चली और 2 आतंकी का सफाया किया गया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाकर्मी व आतंकियाें के बीच मुठभेड़

  • शोपियां एनकाउंटर में अब तक 2 आतंकी ढेर हुए

  • शोपियां में कई घंटे से एनकाउंटर जारी, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

जम्‍मू कश्‍मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के इलाकों में आतंकी अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आ रहे है। अब आज मंगलवार को सुबह-सुबह शोपियां में सुरक्षाकर्मी एवं आतंकियाें के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चली और 2 आतंकी का सफाया किया गया है।

इलाके में तलाशी अभियान जारी :

बताया जा रहा है कि, मारे गए आतंकवादी 1 लश्कर का आतंकी था। फिलहाल इलाके में ओर भी आतंकी छिपे होने के चलते पूरा इलाका घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के शोपियां में कई घंटे से एनकाउंटर जारी है और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चल रही है।

तो वहीं, कश्मीर जोन पुलिस द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक, शोपियां एनकाउंटर में अब तक 2 आतंकी ढेर हुए हैं। तलाशी अभियान जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि, मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है। आतंकी अबरार कश्मीरी पंडित स्वर्गीय संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यह एनकाउंटर मंगलवार तड़के शोपियां के अलशीपोरा इलाके में शुरू हुआ है। पुलिस अधिकारियों की ओर से यह बताया गया है कि, एनकाउंटर उस समय शुरू हुआ, जब पुलिस को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जैसे ही पुलिस आतंकियों के ठिकाने पर पहुंची उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com