जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में 2 और पाकिस्तानी आतंकी का सफाया
हाईलाइट्स :
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़
कुपवाड़ा मुठभेड़ में 2 ओर आतंकी का सफाया
कल भी मारे गए थे 2 आतंंकवादी
जम्मू कश्मीर, भारत। देश में एक तरफ सरकार की अग्निपथ योजना के बवाल से चिंताजनक माहौल बना हुआ है। तो वहीं, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के जिलों में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ न कुछ साजिशों के चलते कश्मीर के इलाके में मुठभेड़ हो रही है। कल रविवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 2 ओर पाकिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
आज सुबह मारे गए 2 आतंकी :
बताया जा रहा है कि, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी, जिसमें दो ओर आतंकी का सफाया हुआ है। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ के बारे में कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''कुपवाड़ा में कल मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे, आज सुबह एक और पाकिस्तानी आतंकवादी और एक लोकल आतंकी मारा गया है। पुलवामा ज़िले में एक लोकल आतंकादी लश्कर-ए-तैयबा का मारा गया है।''
कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद का एक लोकल आतंकी और एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मारा गया है। कुपवाड़ा और पुलवामा में ऑपरेशन पूरा हो गया है। कुलगाम में अभी सर्च जारी है।
कश्मीर आईजीपी विजय कुमार
कल शुरू हुई थी मुठभेड़ :
बता दें कि, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में कल आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान कुपवाड़ा पुलिस और 28 आरआर सेना के जवानों ने जिले के लोलाब इलाके में संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था। इस दौरान ठिकाने में छिपे हुए आतंकियों ने संयुक्त टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस दौरान कल 2 आतंकी मारे गए थे और अब तक कुपवाड़ा मुठभेड़ में 4 आतंंकी मारे जा चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।