जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर, भारत। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा के गंगू इलाके में आज रविवार को आतंकियों ने पुलिस और CRPF के जवानों पर हमला कर दिया है। हमले में CRPF का एक जवान शहीद हो गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
घटना में ASI विनोद कुमार गंभीर की मौत:
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बारे में बताया कि, "पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग के पास एक चेक पोस्ट पर फायरिंग हुई। घटना में CRPF का 1 जवान ASI विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, तलाश जारी है।"
बताया जा रहा है कि, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान गंगू इलाके के नाके पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी चेकिंग के दौरान कुछ आतंकी उधर से निकल रहे थे। चेकिंग में फंसने के डर से उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई शहीद हो गए हैं।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में 12 जुलाई को एक पुलिस टीम पर हुए आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई थी। इस हमले में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।