जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ढेर
राज एक्सप्रेस। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ करवाई जारी है। ऐसे में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के दो अलग-अलग (कुलगाम और अनंतनाग) जगहों पर आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथ कामयाबी लगी है। अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मार गिराया। वहीं, कुलगाम में अब तक कोई आतंकी नहीं मिला है, लेकिन आतंकी के होने की संभावना को लेकर जांच की जा रही है।
बता दें कि, सुरक्षाबलों को अनंतनाग के सिरहामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है। जवानों की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया।
पुलिस के अनुसार, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। यहां मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया है। सूचना मिलने के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के IGP ने कही यह बात:
जम्मू-कश्मीर के IGP विजय कुमार ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, "कल रात हमने दो ज़िले कुलगाम और अनंतनाग में आतंकियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन अभियान चलाया। अनंतनाग ज़िले में अब तक 'लश्कर-ए-तैयबा' का एक आतंकी मारा गया है। यह स्थानीय आतंकी था। कुलगाम में अब तक कोई आतंकी नहीं मिला है लेकिन, आतंकी के होने की संभावना की जांच की जा रही है।"
IGP विजय कुमार ने आगे कहा कि, "इस साल तीन महीनों में अब तक कुल 45 आतंकी मारे गए हैं। जिसमें से 2-3 बहुत बड़े कमांडर शामिल हैं। आतंकियों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान जारी रहेगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।