जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में जैश के आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में पुलिस ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ संग मिलकर त्राल और संगम क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी संगठन के नेटवर्क का भंडाफोड़ कर आतंकियों के 6 मददगार गिरफ्तार किए।
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में जैश के आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में जैश के आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़Social Media
Published on
Updated on
1 min read

जम्मू-कश्मीर, भारत। जम्मू-कश्मीर में एक तरफ भारत की सेना आतंकवादियों का सफाया करने का पूरा मन बना चुकी है, ताे वहीं दूसरी ओर आतंकी वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के अवंतिपोरा में पुलिस ने एक आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी :

दरअसल, अवंतीपोरा पुलिस ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ संग मिलकर त्राल और संगम क्षेत्र में ग्रेनेड हमलों की घटनाओं में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी संगठन के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने से सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। इस दौरान पुलिस ने आतंकियों के मददगारों को भी गिरफ्तार किया और ये बात भी सामने आई है कि, गिरफ्तार लोग पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे।

आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार :

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि, "इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, सेना की 42-आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया, जिसमें आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार किए गए हैं।"

पुलिस का कहना :

पुलिस का ये कहना भी है कि, "गिरफ्तार किए गए आतंकियों के मददगार त्राल क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चिपकाने में भी शामिल रहे हैं। इनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।'' जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान वागड़ त्राल के बिलाल अहमद चोपन और चटलाम पंपोर के मुर्सलीन बशीर शेख के रूप में हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com