NDA की तरफ से जगदीप धनखड़ लड़ेंगे उप राष्ट्रपति का चुनाव
NDA की तरफ से जगदीप धनखड़ लड़ेंगे उप राष्ट्रपति का चुनावSocial Media

Vice-President Election 2022 : NDA की तरफ से जगदीप धनखड़ लड़ेंगे उप राष्ट्रपति का चुनाव

Vice-President Election 2022 : NDA ने उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल कर पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चुनाव मैदान में उतारा है।
Published on

Vice-President Election 2022 : देश में 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव होना है, जिसके लिए नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) ने उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल कर लिया है और इसके लिए पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

जेपी नड्डा ने की नाम की घोषणा :

दअरसल, बीते दिन शनिवार को भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में जगदीप धनखड़ का नाम फाइनल हुआ है और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाम की घोषणा की और कहा- उपराष्ट्रपति पद के लिए उनके पास कई नाम आए थे। इन सभी नामों पर चर्चा की गई और हर दृष्टिकोण से हमने विचार विमर्श किया। नड्डा ने आगे कहा कि हम लोगों ने यह तय किया है कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि धनखड़ किसान परिवार से आते हैं, वो किसान पुत्र हैं। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में लोगों की हमेशा मदद की।

PM मोदी ने की जगदीप धनखड़ की तारीफ :

तो वहीं, उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया और कहा, ''किसान पुत्र जगदीप धनखड़ अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह संविधान के जानकार हैं। उन्हें विधायिका के कार्यों का पूरा ज्ञान है, वह राज्यपाल हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि, वह हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्यसभा के सभापति के तौर पर देश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।''

जानें क्या है नॉमिनेशन की आखिरी तारीख :

देश में उपराष्ट्रपति के चुनाव 6 अगस्त को होंगे, चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम को 5:00 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद इसी दिन चुनाव के नतीजे भी जारी हो जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 19 जुलाई, 2022 है। नॉमिनेशन के बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी। तो वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई होगी।

बता दें कि, भारत में वर्तमान में उपराष्ट्रपति के पद की जिम्मेदारी एम वेंकैया नायडू संभालते आ रहे हैं, लेकिन अगस्त माह की 11 तारीख यानी 11 अगस्त को उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है, ऐसे में चुनाव कराना बहुत आवश्यक हो गया है। इसीलिए, उपराष्ट्रपति चुनाव कराए जा रहे हैं। वर्तमान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कार्यकाल पूरे होने के चार दिन पहले ही नए उपराष्ट्रपति के नाम पर मुहर लग जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com