आयकर विभाग का बड़ा एक्शन- जब्त की अजित पवार की करोड़ों की संपत्ति
महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर काफी समय से आयकर विभाग की नजरे हैं और अब उन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद आयकर विभाग द्वारा आज मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार की करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया गया है।
अजित पवार की 5 सम्पत्तियों को कब्जे में लिया :
दरअसल, आयकर विभाग (IT) ने आज मंगलवार सुबह ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की सम्पत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, अजित पवार की 5 सम्पत्तियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने कब्जे में ले लिया है। उनकी जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री, साउथ दिल्ली में फ्लैट, पार्थ पवार का निर्मल टॉवर, गोवा में बना रिसॉर्ट, महाराष्ट्र में 27 जमीनों पर इनकम टैक्स ने कार्रवाई की है। IT द्वारा अजीत पवार की जिन सम्पत्तियों को जब्त किया गया, उसकी अनुमानित कीमत 1000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि, इससे पहले 7 अक्टूबर को आयकर विभाग की ओर से अजीत पवार के 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। केंद्रीय एजेंसी की ओर से दो रियल एस्टेट ग्रुप और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपये की सम्पत्ति सामने आई थी, इस सम्पत्ति का कोई हिसाब नहीं था, इसी के चलते विभाग द्वारा उनकी यह सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई हुई है। इसके अलावा छापेमारी के दिन महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने मीडिया से कहा था कि, ''आईटी विभाग ने उनकी तीन बहनों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। इनमें से एक कोल्हापुर जिले और दो अन्य महाराष्ट्र के पुणे जिले में रहती हैं।''
तो वहीं, इससे पहले केंद्रीय एजेंसियों की ओर से बड़ी कार्रवाई महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर की गई थी। उन्हें भी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।