CISCE ISC 12th Result 2022 : ISC कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी
CISCE ISC 12th Result 2022 : इस साल हुए बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी हुए जाने का सिलसिला जारी है। अब आज 24 जुलाई को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गये है।
ISC परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत :
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम शाम पांच बजे ऑनलाइन जारी किए गए है। इस दौरान इस साल CISCE द्वारा ISC परीक्षा 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.38 फीसदी दर्ज किया गया है। ISC कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियां आगे रही है, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.26 फीसदी रहा है। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) सेमेस्टर-2 के रिजल्ट में 18 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले स्थान पर जगह बनाई है।
छात्र कर सकते है रिजल्ट चेक :
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब सभी छात्र सीआईएससीई की वेबसाइट results.cisce.org या cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं या फिर SMS के माध्यम से भी अपना परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए छात्रों को परिणाम जानने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा। आप अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर SMS के जरिए भी ISC परिणाम 2022 देख सकते है। इसके लिए ISC 1234567 (सात अंकों की यूनिक आईडी) डालकर फिर इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें।
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट-
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर ISC परिणाम लिंक का चयन करें और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी विशिष्ट ID, रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
जानकारी दर्ज करते ही CISCE ISC सेमेस्टर-2 का रिजल्ट स्क्रीन पर शॉ हो जाएगा।
रिजल्ट शॉ हाने के बाद छात्र रिजल्ट डाउनलोड या फिर प्रिंट आउट ले सकते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।