राज एक्सप्रेस। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे पर हैं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से लगभग 63 किमी दूर चेंगलपट्टू जिले के मामल्लापुरम कस्बे में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी से मुलाकात की। इस दौरान ट्विटर पर #GoBackModi ट्रेंड में था। इसके एक दिन बाद 12 अक्टूबर 2019 को ट्विटर पर #DontGoBackModi ट्रेंड कर रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, #GoBackModi पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित था। पाकिस्तान में स्थित ट्विटर हैंडल्स के ज़रिए ये ट्वीट्स किए गए और हैशटेग को ट्रेंड किया गया। इसके बाद आज सुबह से ही #DontGoBackModi ट्रेंड कर रहा है। अभी तक 34 हज़ार से भी अधिक ट्वीट्स इस हैशटेग के साथ हो चुके हैं।
#GoBackModi के बारे में अधिक जानने के लिए इस खबर को पढ़िए-
केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी इस हैशटेग के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, आज सुबह प्रधानमंत्री ने मामल्लापुरम के बीच पर सफाई की। #Swachhbharatabhiyan #DontGoBackModi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो सुबह से ही वायरल हो रहा है। जिसमें वे मामल्लापुरम के बीच पर सफाई करते नज़र आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने अकाउंट से सुबह एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे लोगों ने काफी शेयर किया है।
तन्मय शंकर नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा कि, "विश्व नेता बनने के लिए आपको दृष्टि, नैतिकता, ज्ञान और नेतृत्व की आवश्यकता है। जिससे आप दुनिया को सही और सकारात्मक रास्ता दिखा पाएं। ये सभी गुण भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में हैं। वे पूरे विश्व के साथ सकारात्मक रिश्ता रखते हैं, इसलिए #DontGoBackModi"
गीतिका स्वामी ने नरेन्द्र मोदी की रैली का एक वीडियो जारी कर कहा कि जिन्हें लगता है कि तमिलनाडु में मोदी जी की प्रसिद्धि एक मिथक है उन्हें ये वीडियो देखना चाहिए।
एक और ट्विटर यूज़र ने कांचीपुरम और कोयंबटूर सिल्क पर बना शी जिनपिंग का चित्र उन्हें भेंट कर इसका प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'कांचीपुरम और कोयंबटूर के सिल्क हस्तशिल्प कलाकारों के काम को समझाते हुए। प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति की अंकित तस्वीर वाली साड़ी उन्हें भेंट की। तमिलों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री का इस कला को बढ़ावा देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। विश्व भर में ब्रैंड इंडिया को प्रचारित करने के लिए बहुत धन्यवाद।'
प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक से जुड़ी जानकारी के लिए ये खबर पढ़ें-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।