महंगाई दर घट रही है : पीयूष गोयल
महंगाई दर घट रही है : पीयूष गोयलSocial Media

महंगाई दर घट रही है : पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महंगाई दर वास्तव में गिर रही है और आज यह उस स्तर की आधी है जितनी 10 साल पहले हुआ करती थी।
Published on

बेंगलुरु। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि महंगाई दर वास्तव में घट रही है और आज यह उस स्तर की आधी है जितनी 10 साल पहले हुआ करती थी। उन्होंने कहा, “ भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बीते आठ साल के अथक प्रयासों और 2014-15 में मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए दिए गए जनादेश के बाद हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां मुद्रास्फीति की औसत दर इस अवधि में लगभग 4.5 प्रतिशत है। ” श्री गोयल ने शुक्रवार को बेंगलुरु टेक समिट के 25वें संस्करण में कहा,“ महंगाई दर 6.5 प्रतिशत के साथ अभी भी काफी हद तक नियंत्रण में है। ” उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा,“ हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को पहले जैसा करने के लिए मजबूती देना जारी रखेंगे और जब हम वर्ष 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेंगे तो हम निश्चित रूप से दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे। ” उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप की तकनीक, नवाचार और समस्याओं को हल करने का दृष्टिकोण क्षमताओं को कई गुना बढ़ाता है जो देश को तकनीक और नवाचार में वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने में मदद करेगा। भारतीय स्टार्ट-अप कोरोना महामारी के बाद के हालात को पटरी पर लाने के लिए लगभग एक बूस्टर खुराक की भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद जिससे विश्व व्यापार पीछे हो गया और देश मंदी की स्थिति में आ रहे हैं, यह हमारे युवा हैं, जिन्होंने दुनिया को पूर्व की स्थिति में भारत के नेतृत्व में मदद की है। श्री गोयल ने हाल ही में भारतीय तकनीक उद्योग द्वारा किए गये बड़े नवाचारों का उदाहरण दिया जो विश्व को आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एकीकृत भुगतान गेटवे, यूपीआई, कोविड टीकाकरण प्रबंधन और आधार कार्ड के रूप में एक अरब से अधिक लोगों के लिए एक आम पहचान पत्र, आयुष्मान भारत के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल और एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की मदद से सबसे गरीब लोगों को निर्बाध रूप से राशन की आपूर्ति जैसी पहल हमारे युवाओं द्वारा विकसित प्लेटफॉर्म के उदाहरण हैं। श्री गोयल ने कहा कि बेंगलुरु ने वास्तव में देश के लिए एक नये युग की शुरुआत की है जब हम एक विकसित राष्ट्र बनने की यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा,“ इस अवसर पर हम बेंगलुरू द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर नजर डाल सकते हैं। ” उन्होंने बताया कि 100 में से 40 से अधिक यूनिकॉर्न बेंगलुरु में हैं और यहां निजी इक्विटी निवेशकों, उद्यम पूंजीपतियों, अनुसंधान एवं विकास केंद्रों, इंक्यूबेशन सेंटर, उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिभाओं और श्रमशक्ति कौशल के रूप में एक विशाल परितंत्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और बेंगलुरु भविष्य में भारत के ध्वजवाहक हैं।

श्री गोयल ने ओएनडीसी की पहल के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार ई-कॉमर्स का लोकतंत्रीकरण करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार परिवारों द्वारा चलाए जाने वाले छोटे स्टोर्स को ई-कॉमर्स नेटवर्क में शामिल होने का अवसर प्रदान कर उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विकास में बेंगलुरु की बड़ी भूमिका होगी और जब यह पहल सफल होगी और विश्व स्तर पर पहचानी जाएगी तो यह याद किया जाएगा कि शहर में शुरुआती परीक्षण के साथ यह पहल यहां शुरू हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com