भारतवासियों ने मोमबत्ती और दीये जला कर किया PM की अपील का सम्मान

कोरोनरूपी अन्धकार को दूर करने के लिए लगभग हर एक भारतवासी ने घरों की लाइट बंद कर घरों से बाहर आकर दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का सम्मान किया।
Indians Honored PM's Appeal
Indians Honored PM's AppealKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए दिन देशवासियों से कुछ ना कुछ अपील कर रहे हैं जिसका भारतवासी पूरी इमानदारी और निष्ठा से पालन कर रहे हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर भारत के लोगों ने कोरोनावायरस में लड़ रहे वीर डॉक्टर, पुलिस आदि को सम्मान देने के लिए तालियां, थालियां और घंटी बजवाई थी। वहीं, अब इस कोरोनरूपी अन्धकार को दूर करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी ने लॉक डाउन के12 दिन यानि आज रात (5 अप्रैल) की 9:00 9 मिनट के लिए सभी को घरों की लाइट बंद कर घरों से बाहर आकर, बालकनी में आकर या छतों पर जाकर दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी।

भारत वासियों ने किया पालन :

5 अप्रैल की रात 9:00 बजे सभी भारत वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का सम्मान करते हुए अपने घरों की लाइट बंद कर 9 मिनट तक दीये, मोमबत्तियां और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। इन कुछ मिनटों के लिए भारत का हर एक व्यक्ति एक साथ था, ना कोई नेता ना कोई राजनेता और ना ही कोई आम आदमी सब एक जुट होकर रोशनी कर कोरोना रूपी अन्धकार को दूर करने में जुट गए थे। प्रधानमंत्री द्वारा की गई इस अपील का लगभग हर एक भारतवासी ने पालन किया। वहीं, कुछ नेता और राजनेता भी दीये प्रज्वलित करते हुए नजर आए। इन कुछ मिनटों में जैसे देश में मानो दिवाली का माहौल बना दिया था। आइए देखें किन-किन नेता राजनेता ने दीये प्रज्वलित कर प्रधानमंत्री मोदी की अपील का सम्मान किया।

इन नेता राजनेताओं ने जलाए दीये :

आज रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए भारत के कई नेता राजनेताओं ने अपने घर बाहर, बालकनी या छतों पर निकल कर दिए जलाएं। इनमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ कोविंद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जैसे बड़े दिग्गज नेताओं के साथ ही स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता हीराबेन ने भी दीये प्रज्वलित किये।

प्रधानमंत्री ने किये दीये प्रज्वलित :

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक श्लोक के साथ दीये प्रज्वलित करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा,

"शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com