मणिपुर का दौरा करने वाले I.N.D.I.A प्रतिनिधिमंडल की राष्ट्रपति से मुलाकात
हाइलाइट्स :
मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की राष्ट्रपति से मुलाकात
I.N.D.I.A. फ्लोर लीडर्स ने मणिपुर मामले में हस्तक्षेप की मांग की
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है
हमने जो भी वहां देखा वह सब राष्ट्रपति के सामने रखा है: अधीर रंजन चौधरी
दिल्ली, भारत। मणिपुर हिंसा मामले पर विपक्ष का हल्लाबोल लगातारी जारी है, अब आज बुधवार को मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ I.N.D.I.A. फ्लोर लीडर्स ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है :
इस दौरान I.N.D.I.A. फ्लोर लीडर्स द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मणिपुर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। मुलाकात के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना बयान देते हुए कहा- I.N.D.I.A. गठबंधन के 31 सदस्यों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी। हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। हमने राष्ट्रपति को विशेष रूप से मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पुनर्वास और अन्य स्थितियों के बारे में जानकारी दी... हमारी मुख्य मांग है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर का दौरा करना चाहिए और राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।
ताे वहीं, मणिपुर मुद्दे पर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हमने जो भी वहां देखा वह सब राष्ट्रपति जी के सामने रखा है। मणिपुर के हालात दिन पर दिन संगीन होते जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।