उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत भारतीय क्रिकेटरों ने मांगी Rishabh Pant की सलामती की दुआ
Rishabh Pant Car Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया है। ऋषभ कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। तभी रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी मर्सडीज अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद मर्सडीज में आग लग गई और कार पलट गई। कार के शीशे तोड़ कर बाहर निकल ऋषभ पंत ने अपनी जान बचाई। पंत को हादसे के बाद एंबुलेंस से पहले इलाज के लिए रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया।
सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर ने बताया कि, उन्हें कई चोटें आई हैं। एमआरआई के बाद उनके घुटने के ऑपरेशन की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने इलाज के दौरान मुझे बताया कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सीट बेल्ट नहीं पहने थे। इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते तो कार में आग लेने के बाद वह झुलस सकते थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ है ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ है। ऋषभ पंत A स्तर के बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी है और भारत के स्टार बल्लेबाज है। ऋषभ पंत ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2018 में किया था उससे पहले वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल कर आईपीएल के स्टार बने थे जिससे लोगों ने उन्हें जाना था।
भारतीय क्रिकेटरों ने किया ट्वीट कर मांगी ऋषभ की सलामती की दुआ
पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए CM ने कहा-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।
क्रिकेटर ऋषभ पंत रुड़की में सड़क दुर्घटना में घायल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।