अरुणाचल में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश
अरुणाचल में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैशSocial Media

अरुणाचल में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट्स की तलाश जारी

अरुणाचल प्रदेश से खबर आई है कि, अरुणाचल प्रदेश में आज गुरुवार को इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
Published on

अरुणाचल प्रदेश, भारत। अरुणाचल प्रदेश से खबर आई है कि, अरुणाचल प्रदेश में आज गुरुवार को इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर मंडला हिल्स इलाके में क्रैश हुआ है। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी सवार थे। इनकी तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गुवाहाटी के डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि, अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास ऑपरेशन सॉर्टी उड़ान भर रहे एक चीता हेलीकॉप्टर का गुरुवार सुबह 09:15 एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा है कि, हेलीकॉप्टर के बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हम सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बताया:

वहीं, अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, "दोपहर करीब 12.30 बजे बंगजालेप, दिरांग थाने के ग्रामीणों ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सेना, एसएसबी और पुलिस की सर्च और बचाव टीम मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। अभी तक कोई फोटो सामने नहीं आई है, क्योंकि क्षेत्र में कोई सिग्नल नहीं है। वहीं, कोहरे के चलते दृश्यता भी 5 मीटर है।"

इससे पहले पिछले साल 21 अक्टूबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिलिट्री हेलिकॉप्टर 'रुद्र' क्रैश हो गया था। हादसा टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ था। इस हादसे में पांच की मौत हुई थी। रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com