Indian Air Force Third C-17 Aircraft
Indian Air Force Third C-17 AircraftSocial Media

यूक्रेन से भारतीयों को लेकर लौटा भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए प्रयास कर रही है। ऐसे में आज गुरुवार को तीसरा भारतीय वायु सेना का C-17 विमान, पोलैंड के रेज़ज़ो से दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पंहुचा।
Published on

Operation Ganga: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है। यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायु सेना ने भी अभियान तेज कर दिया है। ऐसे में आज गुरुवार को तीसरा भारतीय वायु सेना का C-17 विमान, पोलैंड के रेज़ज़ो से दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पंहुचा। इस विमान में 208 भारतीय नागरिक सवार थे। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया और उनसे बातचीत की।

दिल्ली के हवाई अड्डे पर पहुंचे परिजन:

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर बुडापेस्ट से विशेष विमान दिल्ली के हवाई अड्डे पर पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर छात्रों के परिजनों ने उनका स्वागत किया।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने की छात्रों से बात:

छात्रों के लौटने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनके साथ बातचीत की। यूक्रेन से भारत वापस आए छात्रों से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, "मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। विषम परिस्थितियों में यूक्रेन से हर भारतीय छात्र को निकालने के लिए प्रधानमंत्री जी खुद नजर बनाए हुए हैं। मैं क्रू टीम को भी बधाई देता हूं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "हम एक-एक बच्चे का ख्याल रख रहे हैं, यूक्रेन की सीमाओं पर भी हमारे चार मंत्रीगण एक-एक चीज को देख रहे हैं। हमारे एयरफोर्स और सिविल एविएशन के जहाज लगातार जा रहे हैं। इस फ्लाइट में 180 भारतीय आए हैं।" बता दें, रूस ने बीते गुरुवार को यूक्रेन पर पहला हमला किया था, जिसके बाद से वहां जंग चल रही है।

बता दें कि, इससे पहले मिशन 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) के तहत एक फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली पहुंची थी, इस फ्लाइट में 220 छात्र सवार थे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह दिल्ली एयरपोर्ट पर यूक्रेन से लौट रहे भारतीयों का स्वागत करने पहुंचे थे। उन्होंने सभी छात्रों को गुलाब का फूल देकर यह विश्वास दिलाया कि, आने वाले दिनों में यूक्रेन में फंसे उनके साथियों को सुरक्षित वापस लेकर आया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com