भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर आज भारत में हैं, इस दौरान भारत-अमेरिका के विदेश व रक्षा मंत्रियों की अगुआई में हैदराबाद हाउस में टू प्लस टू वार्ता होगी।
भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना
भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावनाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भारत। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर (Mark T Esper) आज भारत में हैं, इस दौरान उनको साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया गया।

भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता :

भारत और अमेरिका के विदेश व रक्षा मंत्रियों की अगुआई में हैदराबाद हाउस में टू प्लस टू वार्ता होगी। ट्रंप प्रशासन के दो शीर्ष मंत्री भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने आज दिल्ली आए हैं। अमेरिका और भारत में 2+2 बैठक कल मंगलवार को होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण बिदुओं पर मंथन करेंगे। आज सोमवार को अमेरिका के दो शीर्ष मंत्री भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

बता दें, दो साल में होने वाली यह तीसरी वार्ता है एवं अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के बीच हो रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा :

  • भारत-अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों की अगुआई में होने वाली टू प्लस टू वार्ता में भारत और चीन के बीच LAC पर चल रहा सैन्य विवाद एक अहम मुद्दा हो सकता है।

  • टू प्लस टू वार्ता में चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर अहम चर्चा होने की संभावना है।

  • माना जा रहा है कि दोनों पक्षों हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर भी संयुक्त घोषणा में चीन को अहम संकेत दे सकते हैं।

  • अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा की स्थिति को लेकर निश्चित तौर पर बातचीत होगी।

  • तो वहीं, भारतीय पक्ष ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि, सभी द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी विस्तार से विमर्श किया जाएगा।

  • टू प्लस टू वार्ता के तहत दूसरा सबसे अहम मुद्दा समुद्री क्षेत्र में सामरिक सहयोग बढ़ाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com