मिसाइल 'वायु रक्षा प्रणाली' का सफल परीक्षण
मिसाइल 'वायु रक्षा प्रणाली' का सफल परीक्षणSocial Media

ओडिशा में बालासोर के तट पर मिसाइल 'वायु रक्षा प्रणाली' का सफल परीक्षण

ओडिशा के बालासोर के तट पर भारत ने मध्यम दूरी की सतह से आज भारत ने मिसाइल 'वायु रक्षा प्रणाली' का सफल परीक्षण किया।
Published on

ओडिसा, भारत। देशभर में बड़े-बड़े और विनाशकारी हथियारों का उपयोग बढ़ता जा रहा है। इस बीच आज भारत ने एक बार फिर हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। दरअसल, ओडिशा के बालासोर के तट पर भारत ने मध्यम दूरी की सतह से मिसाइल 'वायु रक्षा प्रणाली' का सफल परीक्षण किया।

मिसाइल ने काफी दूर से अपने टारगेट पर सीधा हमला किया :

भारत ने मध्यम दूरी की सतह से मिसाइल 'वायु रक्षा प्रणाली' के सफल परीक्षण के बारे में डीआरडीओ के अधिकारी ने जानकारी दी और बताया कि, ''यह एयर डिफेंस सिस्टम भारतीय सेना (Indian Army) का हिस्सा है। इस परीक्षण में मिसाइल ने काफी दूर से ही अपने टारगेट पर सीधा हमला कर दिया।" MRSAM-सेना मिसाइल प्रणाली की उड़ान का परीक्षण आज सुबह के समय लगभग 10:30 बजे लंबी दूरी पर एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को बाधित करते हुए किया गया है। लक्ष्य को मिसाइल ने सीधे हिट में नष्ट कर दिया था।

डीआरडीओ ने किया ट्वीट :

इस दौरान डीआरडीओ की ओर से जारी हुए ट्वीट में बताया भी गया कि, "एमआरएसएएम-सेना मिसाइल प्रणाली की उड़ान का आईटीआर बालासोर, ओडिशा से करीब साढ़े दस बजे परीक्षण किया। DRDO के अनुसार, मिसाइल से सीधे निशाना साधते हुए लक्ष्य को नष्ट कर दिया गया। यह प्रणाली भारतीय सेना का हिस्सा है।"

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण :

बता दें कि, इससे पहले भारत ने बीते 23 मार्च को ही अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। इस दौरान रक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ''इस मिसाइल ने सीधे अपने टारगेट को अचीव किया।'' तो वहीं, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudha) ने इस सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई भी दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com