भारत इजरायल दोस्ती आपसी सहयोग के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी : नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत एवं इजरायल के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने की वर्षगांठ के मौके पर दोनों देशों के नागरिकों को आज बधाई दी।
भारत इजरायल दोस्ती आपसी सहयोग के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी : मोदी
भारत इजरायल दोस्ती आपसी सहयोग के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी : मोदीRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत एवं इजरायल के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने की वर्षगांठ के मौके पर दोनों देशों के नागरिकों को आज बधाई दी और भारत की विकास यात्रा में यहूदी समुदाय के योगदान को याद करते हुए विश्वास जताया कि दोनों देशों की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नये कीर्तिमान रचेगी।

श्री मोदी ने दूरदर्शन पर एक विशेष संदेश में कहा कि आज का दिन भारत एवं इजरायल के संबंधों में विशेष महत्व का है। तीस वर्ष पहले 30 साल पहले राजनयिक संबंध पूर्ण रूप से स्थापित हुए थे और इस प्रकार से हमारे बीच संबंधों में एक नया अध्याय शुरू हुआ था।

उन्होंने कहा कि, भले ही अध्याय नया है लेकिन हमारे देशों के बीच सदियों से घनिष्ठ नाता रहा है। उन्होंने कहा कि जैसा कि भारत की परंपरा रही है, यहूदी समुदाय भारतीय समाज में बिना किसी भेदभाव के रहा है, पनपा है। उसने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस वर्ष अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है जबकि इजरायल अगले वर्ष 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। आपसी सहयोग के नये लक्ष्य रखने का इससे बेहतर अवसर क्या होगा। उन्होंने भारत एवं इजरायल के नागरिकों को 30 वर्ष के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर बधाई दी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत इजरायल दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नये कीर्तमान स्थापित करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com