भारतीय सेना ने पिन पाइंट स्‍ट्राइक कर किए पाक के कई आतंकी‍ ठिकाने ध्‍वस्‍त

भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही की है। सेना ने पाकिस्‍तान के आतंकी‍ ठिकाने ध्‍वस्‍त कर पिन पाइंट स्‍ट्राइक को अंजाम दिया है।
india army pinpoint strikes on terror launchpads inside pok
india army pinpoint strikes on terror launchpads inside pokSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

पाकिस्‍तान। पिछले कुछ समय से भारत की सेना कमर कस चुकी है। सेना ने ठान लिया है कि, वह आतंकवादियों का खात्मा कर के ही रहेगी। इसी कड़ी में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के आतंकी‍ ठिकाने ध्‍वस्‍त कर पिन पाइंट स्‍ट्राइक को अंजाम दिया है।

पिन पाइंट स्‍ट्राइक ऑपरेशन :

दरअसल, पिछले कुछ समय से आतंकवाद का खात्मा करने की ठान चुकी भारतीय सेना ने पाक द्वारा की जा रही आतंकी वारदातों का अब सख्ती से जवाब देना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज यानि गुरुवार को नगरोटा में आतंकियों के कई ठिकाने ध्‍वस्‍त कर दिए साथ ही सेना ने आतंकियों के साथ कुछ घंटो चली मुठभेड़ के बाद कई आतंकियों को मार गिराया है। खबरों की मानें तो, भारतीय सेना ने एक ऑपरेशन लॉन्‍च किया है, जिसे 'पिन प्‍वाइंट स्‍ट्राइक' नाम दिया गया है इस ऑपरेशन के तहत पाक के आतंकियों को सीधे निशाना बनाकर उनके लॉन्चिंग पेड (आतंकी‍ ठिकाने) नष्‍ट किए जा रहे हैं। बता दें, भारतीय सेना ने पिछले सप्‍ताह भी LOC पर बड़ी संख्‍या में आतंकी ठिकाने ध्‍वस्‍त कर बड़ी कार्रवाई की थी।

POK में बड़ी स्‍टाइक :

बताते चलें, भारतीय सेना ने अपने नए ऑपरेशन के तहत POK में बड़ी स्‍टाइक की है। सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई को POK में हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के अंदर संदिग्ध आतंकियों के लॉन्चपैड्स को ध्‍वस्‍त कर बड़ी सफलता हासिल की है। खबरों की मानें तो, पिछले सप्‍ताह पाक की सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ का समर्थन करने के लिए भारी कैलिबर आर्टिलरी गन से अंधाधुंध गोलीबारी का सहारा लेकर नियंत्रण रेखा (LOC) के भारतीय हिस्से पर नागरिकों को अपना निशाना बना रही है।

मारे गए आठ पाकिस्तानी सैनिक :

बता दें, पिछले सप्‍ताह भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ठिकानों को नष्ट करने जैसी बड़ी कार्रवाई की थी। जिससे के लिए एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और आर्टिलरी गन का सहारा लिया। इस कार्रवाई के दौरान कम से कम आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए जबकि 12 अन्य घायल होने की भी खबर हैं। मिली जानकारी में खा गया है कि, "पाक सेना की कार्रवाई में नागरिकों को विशेष रूप से निशाना बनाने के लिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संदिग्ध लॉन्चपैडों पर किए गए हमले हैं। इसके अलावा पाक सेना LOC के किनारे भारतीय सेना की चौकियों पर भारी हथियारों से गोलीबारी कर रही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com