ट्रेन में भूल जाए सामान तो तुरंत करें यह काम, मिल जाएगा सामान
राज एक्सप्रेस। हमारे देश में रोजाना लगभग 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा यात्री ट्रेन में सफ़र करते हैं। सफ़र के दौरान कई यात्री भूलवश या जल्दबाजी में अपना सामान ट्रेन में ही भूल जाते हैं। इनमें से कई लोग इस उम्मीद में कोई कार्रवाई नहीं करते हैं कि अब सामान नहीं मिलने वाला। हालांकि ऐसा नहीं है, यदि हम जल्द से जल्द शिकायत करें तो हमें हमारा सामान वापस भी मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं कि अगर ट्रेन में सामान छूट जाए तो हमें क्या करना चाहिए?
रेलवे पुलिस को करें शिकायत :
सबसे पहले तो जब भी हमें पता चले कि हमारा सामान गुम हो गया है तो तुरंत स्टेशन पर जाकर रेलवे अधिकारियों से मिले और उनके साथ जाकर रेलवे पुलिस को इसके बारे में बताएं। यदि आप चाहे तो इस मामले की एफआईआर भी दर्ज करवा सकते हैं।
ऐसे मिलेगा सामान :
सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस आपके द्वारा बताए गए सीट नंबर पर जाकर आपका सामान चेक करेगी और अन्य जांच-पड़ताल भी करेगी। अगर उन्हें वहां आपका सामान मिल गया तो पुलिस उस सामान को आरपीएफ थाने में जमा करवा देगी। इसके बाद रेलवे पुलिस आपसे संपर्क करेगी और आपको थाने में बुलाएगी। थाने में आपसे सामान की जानकारी और अन्य दस्तावेज मांगे जाएंगे। जब पुलिस को विश्वास हो जाएगा कि सामान आपका ही है तो वह उसे आपको लौटा देंगे।
अगर शिकायत दर्ज ना हो तो :
कई बार ऐसा होता है कि रेलवे कर्मचारियों को लावारिस सामान मिलता है, लेकिन यात्रियों द्वारा शिकायत दर्ज न करने के कारण वह उसके मालिक तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसी स्थिति में अगर कोई कीमती चीज होती है तो 24 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर रखने के बाद उसे जोनल ऑफिस भेज दिया जाता है। अन्य सामान को तीन महीने तक रखने के बाद आगे भेजा जाता है। तय समय तक सामान के मालिक का पता नहीं चलने पर नियमों के अनुसार उनका निपटारा किया जाता है। कुछ मामलों में सामान को बेच भी दिया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।