हाइलाइट्स :
मंगलूरू हवाई अड्डे पर मिला एक संदिग्ध बैग
CISF की टीम ने बैग से IED बरामद किया
बैग रखता हुआ संदिग्ध व्यक्ति CCTV में हुआ कैद
बम निरोधक टीम ने पूरे इलाके में शुरू किया तलाशी अभियान
राज एक्सप्रेस। अकसर रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे या किसी पब्लिक प्लेस पर हमें कोई बैग या संदिग्ध सामना मिलता है तो, उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा जाता है, क्योंकि उसमे कोई ऐसी चीज भी हो सकती है जो हमें नुकसान पंहुचा सकती है। ऐसा ही एक मामला मंगलूरू हवाई अड्डे से सामने आया है।
क्या है मामला :
दरअसल, मंगलूरू हवाई अड्डे पर एक बैग पड़ा दिखा जिसकी जानकारी लोगों द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को दी गई। मौके पर पहुंच कर जब सुरक्षा बल ने बैग की जांच की तो उसमे आईईडी (improvised Explosive Device) मिला। यह खबर पूरे हवाई अड्डे पर आग की तरह फैली और वहां भगदड़ मच गई। इस मामले में CISF के DIG अनिल पांडे ने कहा-
मंगलूरू हवाई अड्डे पर हमें टिकट काउंटर के पास एक बैग पड़े होने की खबर मिली हमने मौके पर पहुंच कर बैग में उपलब्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को हवाई अड्डे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। CCTV फुटेज से मिली जानकारी के अनुसार उस बैग को मंगलूरू हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने रखा था, जो CCTV में अपना फेस छुपाते हुए ऑटो में बैठने के लिए जाता दिख रहा है। टीम द्वारा बैग में मिली संदिग्ध वस्तु का पता समय पर ही लगा लिया गया। साथ ही स्थानीय बम निरोधक टीम बम को निष्क्रिय करने के प्रयास कर रही है।
अनिल पांडे, CISF के DIG
संदिग्ध और ऑटो की तस्वीर की जारी :
मंगलूरू हवाई अड्डे पर तैनाती दे रही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम ने मौके पर पहुंच कर बैग अपनी कस्टडी में लेकर इतने लोगों की जान तो बचाई ही, साथ ही उस पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। पुलिस ने बैग रखने वाले संदिग्ध व्यक्ति और जिस ऑटो की तरफ वो जाता दिख रहा है उसकी फोटो कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी कर दी है। वहीं मौके पर मंगलूरू पुलिस आयुक्त पी.एस. हर्ष भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। बम निरोधक टीम ने पूरे इलाके में अपने खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर्स के साथ तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया :
वहीं, एक पुलिस आयुक्त ने बताया कि, मंगलूरू हवाई अड्डे पर उपलब्ध लोगों को बैग से काफी दूर कर दिया गया था और स्थिति को काफी शांतिपूर्ण बनाने की कोशिश की गई। पुलिस सभी सावधानियां रख रही है। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 लोग एक ऑटो रिक्शे से आये थे और उनमे से ही एक ने टिकिट काउंटर पर वो बैग रखा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।