CISCE Result 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षाओं के परिणाम आज 10 जुलाई को जारी हो गए हैं।
99.33 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास :
ICSE कक्षा 10वीं में कुल 206525 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 207902 पास यानि कुल 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, आईएससी में 96.8% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस बार मैरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की जा रही है। इसके आलावा ISC में इस वर्ष 2020 में 88,409 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 85,611 पास हुए हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां ICSE की परीक्षा 5,134 स्टूडेंट्स ने दी थी, जिसमें से 5118 पास हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर में ISC की परीक्षा 2,634 स्टूडेंट्स ने दी थी, जिसमें से 2578 पास हुए हैं।
इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट्स :
सभी स्टूडेंट्स आईसीएसई बोर्ड की वेबसाइट cisce.org’, and ‘results.cisce.org’ के अलावा SMS के जरिए रिजल्ट्स देख सकते हैं। SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी ID 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी। इसके लिए 'ICSE/ISC (Unique ID)' लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी और रिजल्ट आपके फोन पर मिल जाएगा।
सीआईएससीई बोर्ड ने कहा है कि, वे इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। इस साल परीक्षाएं अलग परिस्थितियों में हुईं थीं, इस वजह से बोर्ड ने तय किया है कि वे दसवीं और बारहवीं दोनों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेंगे। परीक्षाएं पूरी नहीं हो पायी थीं इसलिए इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए गए, ऐसे में मेरिट जारी करना वाज़िब नहीं होगा।
जानकारी के लिए बताते चलें कि, जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं वो री- चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए हर एक पेपर के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन विंडो 10 से 16 जुलाई, 2020 तक खुली रहेगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।