राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के खतरे के दौर में इस जानलेवा वायरस Covid-19 को देश से भगाने व कोरोना को हराने के लिए इस जंग से निपटने हेतु केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो को लेकर तारीफों का पुल बना हुआ है। हाल ही आईएएनएस-सी वोटर कोविड-19 ट्रैकर सर्वे किया गया है, जिसमें लोगों की राय मोदी सरकार के साथ है।
सर्वे रिपोर्ट में दावा :
कोरोना से निपटने के उपायों पर आईएएनएस-सी वोटर कोविड-19 ट्रैकर सर्वे की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि, देश में कोरोना वायरस की जंग से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बेहतर काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट से निपटने में देश-दुनिया का भरोसा जीत रहे हैं।
लॉकडाउन के फैसले पर देशवासी खुश :
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 25 मार्च से 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया और फिर कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए लॉकडाउन पार्ट-2 भी 3 मई तक का ऐलान किया है। वहीं, IANS-C वोटर कोविड-19 ट्रैकर सर्वे 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच हुआ, जिसमें लॉकडाउन के पहले दिन यानी 25 मार्च को 76.8% लोग, जबकि 21 अप्रैल तक 93.5% देशवासी मोदी सरकार के कदमों से खुश हैं और उनका मानना है सरकार कोरोना संकट से प्रभावी तौर पर निपट रही है।
सर्वे में लोगों द्वारा दी गई राय में कोरोना वायरस से चल रही इस जंग में केंद्र सरकार के हर सख्त फैसले को लोगों ने सही ठहराया है।
सर्वे में इस तरह बढ़े आंकड़े :
16 मार्च को 75.8% लोगों ने सरकार पर भरोसा जताया था।
लॉकडाउन के पहले दिन यह आंकड़ा बढ़कर 76.8% हो गया।
इसके बाद 31 मार्च तक ये आंकड़ा बढ़कर 79.4% हो गया।
फिर यह आंकड़ा 21 अप्रैल तक और अधिक बढ़कर 93.5% हो गया।
देश ही नहीं वैश्विक स्तर पर भी मोदी की सराहना :
देखा जाएं तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की सराहना सिर्फ देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी हो रही है। PM मोदी द्वारा Covid-19 के विरूद्ध जो असाधरण कार्य कर रहे उसका लोहा पूरी दुनिया मान रही है। यहां तक की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति व माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने भी भारत के प्रधानमंत्री की कोरोना महामारी से निपटने के लिए किये गए उपाय और उनके नेतृत्व की सराहना की।
भारत में नजर आ रही नई-नई सामूहिकता :
वर्तमान में संसार पर जो विपत्ति आई है यानी कोरोना संकट को चुनौती देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई-नई तरकीब आजमा रहे हैं, जिससे भारत में नई-नई सामूहिकता नजर आई है। आपको याद होगा कि कोरोना जैसे हालातों के बीच PM मोदी ने जनता से कोरोना की लड़ाई से जीतने के लिए 2 बार अपील की और भारतवासियों ने भी पूरी निष्ठा-इमानदारी के साथ उनकी अपील का सम्मान व करते हुए पालन कर एक नया नमूना पेश किया है।
पहली अपील ध्वनि विज्ञान :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 22 मार्च को ताली, थाली, घंटी, शंख बजाने की अपील की थी, जिसका सभी देशवासियों ने पालन किया था।
दूसरी अपील अंधेरी रात में दीपकों की जगमग रोशनी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 5 अप्रैल को फिर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की बत्तियां बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा था, उनके द्वारा की गई इस अपील का भी देशवासियों ने पालन किया था और इस दिन अंधेरी रात में दीपों की रोशनी से ‘प्रकाश पर्व’ मनाया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।