Hyderabad: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपमानजनक टिप्पणी को लेकर राज्य महिला आयोग के समक्ष पेश
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार 18 मार्च को भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी के कविता पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राज्य महिला आयोग के समक्ष पेश हुए। एजेंसी ने पहले उन्हें 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा था। टीडब्ल्यूएससी(TWSC) के जवाब में, संजय ने कहा कि संसद के चालू बजट सत्र के कारण उक्त तिथि पर उनके लिए आयोग के समक्ष पेश होना संभव नहीं होगा। इसलिए भाजपा नेता शनिवार 18 मार्च को आयोग के समक्ष पेश हुए।
दिल्ली में हुआ था विरोध:
बता दें आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद इसका विरोध प्रदर्शन भी किया गया। जिसके चलते दिल्ली, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में इस मुद्दे को उठाया गया था। बीआरएस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केसीआर की बेटी के कविता के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया था। इसके चलते प्रदर्शनकारियों ने बंदी संजय का पुतला भी फूंका था। इसके अलावा बीआरएस ने बंदी संजय के पोस्टर के साथ एक ट्वीट कर कहा था कि, "तेलंगाना तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय की एमएलसी कविता के खिलाफ अनुचित टिप्पणियों से स्तब्ध है"
स्पष्टीकरण जारी कर ये कहा था
बीआरएस एमएलसी के कविता के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी पर विवाद का सामना कर रहे हैं। बंदी संजय के कार्यालय ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि भाजपा नेता द्वारा इस्तेमाल किया गया बयान तेलुगु भाषा में इस्तेमाल किया जाने वाला एक सामान्य वाक्यांश है, जिसका अर्थ है कि अगर कोई अपराध करता है। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के कार्यालय ने कहा, "लगभग 3 दिन पहले बंदी संजय द्वारा दिए गए कुछ बयानों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। यह तेलुगु भाषा में इस्तेमाल किया जाने वाला एक सामान्य वाक्यांश है, जिसका अर्थ है कि अगर कोई अपराध करता है, तो आप उसकी सराहना करेंगे या उसे दंडित करेंगे" बयान में कहा था। बयान में कहा गया कि,"यह राज्य में अशांति पैदा करने के लिए ध्यान भटकाने की रणनीति है क्योंकि दिल्ली आबकारी नीति में ईडी द्वारा सीएम की बेटी को तलब किया गया है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।