आधार कार्ड पर कैसे कर सकते हैं अपना फ़ोटो चेंज
आधार कार्ड पर कैसे कर सकते हैं अपना फ़ोटो चेंजSyed Dabeer Hussain - RE

आधार कार्ड में लगाना चाहते हैं अपना नया फोटो? जानिए क्या है प्रोसेस

अगर आप अपने आधार कार्ड पर लगी पुरानी फोटो को बदलकर नई फोटो लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन तरीकों का इस्तेमाल करना होगा।
Published on

राज एक्सप्रेस। आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी हो गया है। लगभग हर सरकारी कामों में आधार कार्ड की जरुरत होती है। बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर पैनकार्ड बनवाना हो, आधार कार्ड के बिना हमारे कई काम अधूरे रह जाएंगे। वैसे तो भारत में लगभग पूरी व्यस्क आबादी का आधार कार्ड बना हुआ है, लेकिन कई लोगों को आधार कार्ड पर लगी अपनी फोटो को लेकर शिकायत रहती है। इसका कारण यह है कि आधार कार्ड पर लगा फोटो इतना पुराना हो जाता है कि उसे पहचानना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने आधार कार्ड पर लगी पुरानी फोटो को बदलकर नई फोटो लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन तरीकों का इस्तेमाल करना होगा।

1. दरअसल आधार कार्ड पर अपना फोटो बदलने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2. इस वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले ‘Aadhaar Enrolment/Correction/Update Form’ को डाउनलोड करना होगा।

3. अब इस फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी आधार केंद्र जाएं।

4. आधार केंद्र में मौजूद अधिकारी को अपना फॉर्म दें। साथ ही उसे अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स भी दें।

5. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारी आपकी लाइव तस्वीर लेगा। यहीं तस्वीर आपके नए आधार कार्ड पर आएगी।

6. जानकारी अपडेट करने के लिए आपको वहां मौजूद अधिकारी को निर्धारित शुल्क देना होगा।

7. इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपडेट रिकवेस्ट नंबर (URN) के साथ एक आधार रसीद दी जाएगी।

8. अपडेट रिकवेस्ट नंबर के जरिए आप आधार अपडेट स्टेटस जान सकते हैं।

9. इस तरह आपके आधार कार्ड पर नया फोटो चस्पा हो जाएगा।

10. फोटो अपडेट होने के बाद UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘My Aadhaar’ विकल्प को चुनें।

11. इसके बाद ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करे और अपना आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी डालें।

12. फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे वहां दर्ज करके आगे बढ़ जाएं।

13. अब अंत में ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें, जिससे आपके आधार का PDF डाउनलोड हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com