MHA का बड़ा फैसला-गांधी परिवार के 3 ट्रस्ट की जांच के लिए बनाई कमेटी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो राजीव गांधी फाउंडेशन सहित तीन ट्रस्टों की फंडिंग की जांच करेगी, जिसके चलते अब गांधी परिवार मोदी सरकार के निशाने पर है।
MHA का बड़ा फैसला-गांधी परिवार के 3 ट्रस्ट की जांच के लिए बनाई कमेटी
MHA का बड़ा फैसला-गांधी परिवार के 3 ट्रस्ट की जांच के लिए बनाई कमेटीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। भारत और चीन में चल रहे तनाव के बीच केंद्र सरकार पर हमला बोलने वाली कांग्रेस पार्टी व गांधी परिवार अब सरकार के निशाने पर है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घरते हुए कार्रवाई का मन बना लिया है। देश में राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) में फंडिंग मामले को लेकर लगातार उठ रहे कई सवालों के बीच अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक बड़ा फैसला लिया है।

फाउंडेशन की फंडिंग जांच के लिए बनाई कमेटी :

दरअसल, गृह मंत्रालय ने गांधी परिवार से जुड़े तीन ट्रस्ट 'राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट' की जांच के लिए एक अंतर-मंत्रालयी कमेटी का गठन किया है, जो इन फाउंडेशन की फंडिंग एवं इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करेगी। इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से बुधवार को ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा साझा किये गए इस ट्वीट में लिखा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी।‘

ED के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे कमेटी की अगुवाई :

हालांकि, गृह मंत्रालय की ओर से बनाई गई इस कमेटी की अगुवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) के स्पेशल डायरेक्टर सिमांचल दास करेंगे। इस जांच में PMLA एक्ट, इनकम टैक्स एक्ट, FCRA एक्ट के नियमों के उल्लंघन की भी जांच होगी।

भारत- चीन के विवाद के बीच कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार पर हमलवार हो रही थी, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस को घेरते हुए यह आरोप लगाया गया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com