गृह मंत्री अमित शाह ने शिक्षा नीति पर प्रकट किए अपने विचार

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाइव सेशन में पिछले साल लागू की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर भी चर्चा की। इसके बाद इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने विचार प्रकट किए।
गृह मंत्री अमित शाह ने शिक्षा नीति पर प्रकट किए अपने विचार
गृह मंत्री अमित शाह ने शिक्षा नीति पर प्रकट किए अपने विचार Social Media
Published on
Updated on
2 min read

New Education Policy 2020 : केंद्र सरकार ने पिछले साल आज ही के दिन नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy) के प्रस्ताव को पास करके देश में एक नई शिक्षा नीति लागू कर की थी। यानी की भारत में शिक्षा ग्रहण करने के तौर-तरीके पूरी तरह से बदल दिए गए थे। आज नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को लागू हुए पूरा एक साल हो गया है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाइव सेशन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पिछले साल लागू की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर भी चर्चा की। इसके बाद इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने विचार प्रकट करते हुए ट्वीट किया।

गृह मंत्री ने NEP 2020 पर प्रकट किए विचार :

भारत में पिछले साल कोरोना संकट को देखते हुए कई बड़े बदलाव किए गए थे, जिसके चलते कई बड़े फैसले भी लेने पड़े थे। वहीं, पिछले साल कोरोना काल के दौरान ही केंद्र सरकार ने देश की शिक्षा नीति में बहुत बड़ा बदलाव करने का फैसला करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) लागू कर दी थी। इस नई शिक्षा नीति को आज एक साल पूरा होने के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई नीति पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि, 'नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी तथा अभूतपूर्व कदम है और यह बच्चों के समावेशी विकास की नींव बनेगी।' इसके अलावा उन्होंने नई शिक्षा नीति के एक साल पूरा होने पर ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि,

"शिक्षा मानव जीवन के विकास एवं समृद्धि का आधार है। शिक्षा के इसी महत्व को बल देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष देश को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 दी। यह शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी और अभूतपूर्व कदम है, जो बच्चों के समावेशी विकास की नींव बनेगी।"
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया। ये सभी निर्णय हर वर्ग के लिए शिक्षा को अधिक जीवंत और सुलभ बनाने के साथ-साथ शिक्षा नीति के दूरदर्शी उद्देश्य को प्राप्त करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने लाइव में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर कहा था कि, 'नई शिक्षा नीति भविष्य को ध्यान रखते हुए बनाया गयी है और इससे देश का भाग्य बदलेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com