हाइलाइट्स
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उड़ा रहे गुलाल।
यूपी के डिप्टी सीएम ने की ऊंट की सवारी।
सीएम भजनलाल होली के रंग में हुए गुलाबी।
Holi Celebration 2024 : आज देश भर होली के त्योहार की धूम मची हुई है। कही लोगों ने नाचकर होली मन रहे है तो कही रंग और गुलाल उड़ा रहे है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी होली के रंगों से रंगे है। वाराणसी में लोगों सडकों पर झुंड में एक-दूसरे पर रंग उड़ाकर नाचकर होली का त्योहार मन रहे है। वहीं मथुरा में राम लला की पहली होली का उल्लास देखने मिल रहा है। सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे है। दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में ही गुलाल उड़ाकर होली मनाई। इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपने परिवार और समर्थकों के साथ क्षेत्रीय लोक गीत पर नाचकर होली मनाई है। पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ जवानों ने खासा मुख्यालय में नाचकर होली मनाई
पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ जवानों ने खासा मुख्यालय में नृत्य किया और होली मनाई।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल। होली के मौके पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हुए।
कोलकाता में सेलिब्रेशन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति।
उत्तर प्रदेश। होली मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृन्दावन के श्री राधावल्लभ लाल जी मंदिर में एकत्रित हुए और रंग गुलाल उड़ाकर होली मनाई।
महाराष्ट्र । पुणे में बच्चे ने पूरे उल्लास के साथ मनाई। नाचते गाते एक दूसरे पर कलर उड़ाते हुए।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में ऊंट की सवारी की और होली मनाई।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कुछ ऐसे अपनी बहनों और समर्थकों के साथ मनाई होली।
छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में भी होली का उत्साह देखने को मिल रहा है। होली के दिन सुबह से बच्चे और युवा पिचकारी और गुलाल लेकर सडकों पर हुड़दंग मचा रहे है और होली का उत्सव मन रहे है।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी होली के अवसर पर गुलाबी रंग के गुलाल से सराबोर होते नजर आये।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में #होली समारोह के दौरान लोगों के साथ नृत्य किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपने परिवार और समर्थकों के साथ होली मनाई। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोक गीत पर डांस भी किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।