बारिश से क्षतिग्रस्त कुहलों, पेयजल योजनाओं, सड़को की मरम्मत सुनिश्चित की जाए : जगत सिंह नेगी
हाइलाइट्स :
मरम्मत कार्यों के लिए सरकार द्वारा सभी जिलों को आवश्यक फंड उपलब्ध कराया गया है।
सभी जिलों में राहत पुर्नवास के कार्यों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय राहत एवं पुर्नवास समितियों को गठन किया गया है।
मनरेगा के तहत बारिश से क्षतिग्रस्त निजी कार्यों के लिए भी मरम्मत का प्रावधान किया गया है।
जिले के सभी पंचायतों में आपदा मित्र बनाए जाएंगे।
केलांग, हिमाचल प्रदेश। प्रदेश राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त हुए सभी कुहलों, पेयजल योजनाओं तथा सडकों को त्वरित मरम्मत सुनिश्चित की जाए।
जगत सिंह नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा सभी जिलों को आवश्यक फंड उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुर्नवास कार्य युद्व स्तर पर संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में राहत पुर्नवास के कार्यों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय राहत एवं पुर्नवास समितियों को गठन किया गया है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत बारिश से क्षतिग्रस्त निजी कार्यों के लिए भी मरम्मत का प्रावधान किया गया है तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के इस बावत पंचायत स्तर पर लोगों को जानकारी प्रदान करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा सेल्फ मनरेगा के तहत स्वीकृत के लिए भेजे ताकि बारिश से प्रभावित लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में आपदा मित्र बनाए जाएंगे जिसमें महिला मंडल, युवक मंडलों के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा तथा उन्हें आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यो के लिए उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि केलांग बाजार में सीवरेज योजना के कार्य पर चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य को जल्द से जल्द आरंभ किया जाए। उन्होंने बताया कि जहालमा नाले के दोनों और 23 करोड़ की लागत से तटीकरण किया जाएगा ताकि किसानों की उपजाऊ भूमि को सुरक्षित कर सके।
उन्होंने बताया कि केलांग में क्षेत्रीय अस्पताल के लिए नेशनल हाईवे पर जल्द भूमि का चयन किया जाये साथ ही इस की नक्शा तैयार कर सरकार को भेजे साथ ही क्षेत्रीय अस्पताल में ऑपरेशन थिरेटर को शीध्र आरम्भ करने के निर्देश दिये ताकि आम जनता को इस का लाभ मिल सके।
बैठक में बताया कि कृषि, बागवानी, जलशक्ति विभाग को निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारियों को ले जा कर पुनः आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करें और शीध्र सरकार को रिपोर्ट सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उपमंडल काजा के अधिकारियों से भी आपदा से सम्बन्धित मामलों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि खुलाक्सर गांव के सात परिवारों के 43 लोगों का पुनः नुकसान का जायजा करें तथा उन्हें उचित व्यवस्था की जाए।
जिला लाहौल स्पीति में आपदा से हुए 183 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है जिसमें लोक निमार्ण विभाग 73 करोड़, जलशक्ति विभाग का 52 करोड़ राजस्व विभाग का 12 करोड़ पंचायती राज विभाग का साढ़े 04 करोड़ कृषि विभाग का ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।