किन्नौर हादसा : मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा

शिमला, हिमाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये और गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रदान करेगी।
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजाSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

शिमला, हिमाचल प्रदेश। हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किन्नौर जिले के न्यूगलसरी के निकट दुमती में हुए भूस्खलन के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए जारी राहत एवं बचाव कार्यों का आज मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। श्री ठाकुर के साथ इस अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये और गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रदान करेगी। इसके अलावा, परिवहन विभाग इस हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्रियों को एक-एक लाख रुपये देगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों को निशुल्क उपचार सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने मृतकों और लापता लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी सवेंदनाएं व्यक्त कीं और आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें हरसम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम भी जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

श्री ठाकुर ने आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, राज्य पुलिस बलों और स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव अभियान कार्य के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस क्षेत्र का भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण भी कराएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए कोई स्थाई समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य संवेदनशीलता के साथ किया जाना चाहिए ताकि लापता लोगों को बचाया जा सके और गम्भीर रूप से घायल लोगों को शीघ्र प्रमुख अस्पतालों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com