हाइलाइट्स
भाजपा से टिकिट मिलने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत का पहला बयान।
आपत्तिजनक पोस्ट पर कहा - हाई कमान तय करेगा क्या एक्शन लेना है।
Kangana Vs Supriya Controversy : हिमाचल प्रदेश। भाजपा से टिकिट मिलने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने मंगलवार को मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, हर महिला सम्मान की हकदार है। चाहे वो कोई बड़ी पॉलिटिशियन हो या कोई सेक्सवर्कर हो। सभी को सम्मान देना चाहिए। महिलाओं के लिए ऐसी अमर्यादित भाषा का उपयोग खेदजनक है। यह बात कंगना ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के आपत्तिजनक पोस्ट पर कही है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, मैं दिल्ली जा रही हूँ नड्डा जी से मीटिंग है, उसके बाद हाई कमान फैसला करेगा कि, लीगल एक्शन लेना है या नहीं। मैं पार्टी से अलग नहीं चल सकती।
यह है मामला
दरअसल, बीजेपी से टिकिट मिलने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीते दिन 25 मार्च को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनोत की आपत्तिजनक फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पोस्ट का जवाब कंगना ने देते हुए कहा कि, प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए... हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।
हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सफाई दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि, उनके सोशल मीडिया अकाउंट बहुत से व्यक्तियों के पास होता है जिसकी वजह से किसी ने गलती से इंस्टा पर वो पोस्ट साझा कर दी है। मुझे जैसे ही इस घटना तुरंत उस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
कांग्रेस नेता सुप्रिया के आपत्तिजनक कमेंट के बाद राजनेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई। सभी नेताओं ने सुप्रिया द्वारा किये गए कमेंट की निंदा की। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, राजनीति में यह शुरुआत इस बात का प्रतिबिंब नहीं है कि आप कौन हैं, बल्कि यह दर्शाता है कि उन्होंने क्या किया है और आगे भी करने में सक्षम हैं क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि स्टील की महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए। जीत की ओर मार्च करें. विजयी भव!
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, देव भूमि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के ख़िलाफ़ कांग्रेस की महिला नेत्री के द्वारा की गई टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।कंगना रनौत छोटी काशी कहे जाने वाली मण्डी की बेटी है। उन्होंने फ़िल्म जगत में हिमाचल और मण्डी का नाम रोशन किया है। उनके ख़िलाफ़ इस तरह की टिप्पणी क़तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, जो भारत की बेटी और महिला है, उसके लिए ऐसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह बेहद चौंकाने वाला है और इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि ईसीआई पुलिस में शिकायत दर्ज करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे कंगना ने देखा और जवाब दिया, जो घंटों तक रुका रहा। सभी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और कंगना का समर्थन किया। पोस्ट को हटाना एक बाद का विचार था। हमने ईसीआई को लिखा है, क्योंकि आचार संहिता के कारण, हम सीधे कार्रवाई नहीं कर पाएंगे। हम ईसीआई के माध्यम से जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।