सैलानियों को बर्फीले रास्तों पर गाड़ी सावधानी से चलाने की एडवाइजरी जारी

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जिले में दुर्घटना से बचने के लिए बर्फीली और काली बर्फ वाली सड़क पर जाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सैलानियों को बर्फीले रास्तों पर गाड़ी सावधानी से चलाने की एडवाइजरी जारी
सैलानियों को बर्फीले रास्तों पर गाड़ी सावधानी से चलाने की एडवाइजरी जारीSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जिले में दुर्घटना से बचने के लिए बर्फीली और काली बर्फ वाली सड़क पर जाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। उपायुक्त नीरज कुमार की ओर से आज जारी एडवाइजरी में कहा गया कि ब्लैक आइस फॉर्मेशन के कारण केलांग की तरफ कुछ जगह पर सड़क फिसलन भरी और किनारों पर बर्फ पड़ी होने के कारण थोड़ी तंग हो गई है जिससे आमने सामने से आने वाले वाहनों को एक दूसरे से आरपार करने के लिए वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाना आवश्यक हो गया है।

उन्होंने कहा कि, सभी प्रकार के पर्यटक वाहनों को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच घाटी में प्रवेश करने की अनुमति है और उन्हें दोपहर तीन बजे से पहले घाटी को छोड़कर मनाली के लिए वापिस जाना होगा। पर्यटक वाहनों को सिसु से आगे और केलांग तक केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक यात्रा करने की अनुमति होगी और दो बजे तक मनाली के लिए वापिस जाना होगा।

उन्होंने कहा कि, लाहौल और पांगी के स्थानीय निवासियों, कर्मचारियों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे सब राष्ट्रीय राजमार्ग 003 पर सभी सुरक्षित शीतकालीन ड्राइविंग आदतों का पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com